


जुबीलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं जुबीलेंट आरगेनोसिस लि. के संयुक्त तत्वाधान में एक सादे समारोह में 34 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य होराम सिंह ने की। सीडीओ आर.एस. यादव मुख्य अतिथि थे।संचालन कर रहे जयप्रकाश शर्मा और डा. कृपाल सिंह ने पूरी व्यवस्था को हाथ में लेकर बोलने वालों को थोड़ा-थोड़ा समय दिया। इनमें गन्ना समिति के पूर्व चेयरमेन चौ. शिवराज सिंह ने कहा,‘जुबीलेंट प्रबंधकों से मेरा अनुरोध है कि यदि वे अपनी फैक्टरी के प्रदूषण को नियंत्रित कर लें तो हमारे जैसे बुजुर्गों की सेहत स्वत: ठीक रहेगी।’ उनके इस कथन पर जहां उपस्थित जनसमूह के चेहरों से खुशी झलक उठी। वहीं फैक्टरी के वरिष्ठ अधिकारी विनोद त्रिवेदी हक्के-बक्के रह गये। चौधरी ने आगे कहा कि वायुमंडल और जल शुद्ध रहेगा तो बुजुर्ग भी स्वस्थ रहेंगे।
कई और बुर्जुगों ने भी विचार व्यक्त किये। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में जारी रखने का सुझाव दिया और जुबीलेंट का आभार व्यक्त किया।
सेंट मैरी कान्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर जेन ने बुर्जुगों से आशीर्वाद मांगा तथा उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह के कार्यक्रमों में नवयुवकों को भी बुलाया जाना चाहिए ताकि वृद्धजनों से कुछ सीख सकें और दोनों के बीच प्रेम और सदभाव का वातावरण उत्पन्न हो।
मुख्य अतिथि आर0एस. यादव ने जहां वृद्धों को नवयुवकों को ऊर्जा प्रदान करने का स्रोत बताया वहीं उन्होंने वृद्धों से युवकों के काम में दखल न देने का उपदेश भी दिया। उन्होंने मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को नसीहत दी कि यदि वे अपना अंतिम समय सम्मान के साथ जीना चाहतें हैं तो युवकों के काम में कोई दखल न दें। आप यह न समझें कि वे बिल्कुल मूर्ख हैं तथा आपके बिना उनका काम नहीं चल सकता। आर.एस. यादव ने जोर देकर कहा कि वे यह भी न सोचें कि उनकी संतान उनकी मोहताज है। युवा उनसे अधिक जानते हैं। उन्होंने विस्तार से उदाहरण दिया कि एक चार साल का बच्चा भी उनसे ज्यादा ज्ञान रखता है। वह एक वीडीओ गेम खेल सकता है जिसे आप बिल्कुल भी नहीं जानते। मुख्य विकास अधिकारी ने एक और उदाहरण दिया कि एक बार किसी किसी बात पर उनके पिता भी उनके छोटे भाई को किसी बात पर डांटने लगे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और पिताजी पर बिगड़ गये। सीडीओ के अनुसार किसी भी बुजुर्ग को यह अधिकार नहीं कि वह अपने बेटे की किसी गलती पर उसे डांटे। बल्कि वृद्धों को तो छोटों को रोकने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए। सीडीओ के कथन को सभी बुजुर्ग ध्यान से उत्सुकता के साथ चुपचाप सुनते रहे।
सीडीओ स्वयं को कहीं जल्दी पहुंचने को लेकर केवल पांच मिनट ही बोलने को कहकर माइक तक आये थे, लेकिन शायद वरिष्ठ जनों को उनकी औकात बताने की कसम खाकर ही यहां आये थे। वे बोलते गये। उन्होंने वृद्धों को सूखे पत्ते कहकर उन्हें बेकार की वस्तु सिद्ध किया और कहा,‘सूखे पत्ते शोर बहुत करते हैं।’ उनका संकेत वृद्धों की ओर था। उन्होंने एक महिला वक्ता को संकेत करते हुए कहा कि उनकी भांति वे भी लिखने का शौक रखते हैं। उन्होंने 'सूखे पत्ते' शीर्षक से एक कहानी भी लिखी थी। श्री यादव ने कहानी का सारांश बताया जिसमें अपने साथ चल रही एक महिला ने अपने ससुर को इंगित करके कहा था कि सूखे पत्ते शोर बहुत करते हैं। उस समय वे सूखे पत्तों पर चल रहे थे।
वास्तव में सीडीओ वृद्धों का जितना उपहास कर सकते थे उन्होंने किया। हालांकि कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा उनके करकमलों से 34 वृद्धों को शाल और अभिनंदन पत्र दिलवाये। श्री यादव ने वृद्धों के चरण स्पर्श भी किये। वे उनसे ऊर्जा मांगने में भी नहीं शर्माये।
वृद्ध अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता मा. होराम सिंह, मुख्य अतिथि आरएस यादव तथा संचालन जयप्रकाश शर्मा और मास्टर कृपाल सिंह ने किया।
मुंशी भोला सिंह, चौ0 महेन्द्र सिंह मलिक, वैद डूंमर वन गोस्वामी समेत 34 वयोवृद्धों का अभिनंदन कर उन्हें एक-एक शाल और अभिनंदन-पत्र मिष्ठान सहित प्रदान किया गया।
-साभार गजरौला टाइम्स
photo by mohit


![[ghar+se+school.png]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXxMSBNX5uceENhGZSCkr9K6RgrHLnyt2OdN48UC0OfEkO31AiMxFQ3Cj4Ce5NVMkXy4EVeQ4L9_vl5EnSKVHYVxFbgARWZcaqyPiN3tLN8HPFFow0JfI9YuE0yBZsJPpKFq6vPl9qczLO/s1600/ghar+se+school.png)
![[horam+singh.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh9jaEMBObfs4x2vNEaMGdvezya9ahQ-ir1sQsXJmDvJRQhnYYhku9TotkXKoxBNPyfE05g2NzvuQ3ge53ZLo8n0edVjkr9kymMw7TgXhNZjnLIdoMTcPDfbMmtKQ12dOgLwzbk-dynUzHl/s1600/horam+singh.jpg)
![[ARUN+DR.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg6QLlVFzl_UZ3_qJSh-_gOGe8D1k_HKnbomppy4Quj9l7tIM84poHpgZHiEVW8WkWTlYKFo0YGZY9Wn7-GP5vZeAZvUhDj58fIC0myIOaGF5jcIX3WCpFH6MIzUl-DAI1QGTG6cB4p0RAe/s1600/ARUN+DR.jpg)
![[old.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6SiDZJDdaDGKCs08mVeQJcMgoCS_GYpLboAfQoKnmP4GJd56RzmOhD2j1hKSqQQ8GpFTbrZ6rb99WkSmPQOatB_O1ZeSEsXedARhvo_pKkCpD1yGUBDe0NqxjXZIjMZtxhCNnoZQjjBII/s1600/old.jpg)
![[kisna.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIFS4TmPavnVX-YGEZp-Mgxs9CLpoYi1_65Y8wn2XpbhxLEqVSgK9ClUjNemCCCLttADcOJXOlWKGFqqPnYf2HOuMaZNlu5_i80iXbOnSPShdd7cKdpErPKFWuNTu3MsIH_JnDcZtIGjSC/s1600/kisna.jpg)

![[vradhgram_logo_1.png]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2SMrQ5CiFzhP0WV95VylZWDhq8q002kir5m-nLr3mxZRylb7gLvGEsOApIdueOSJ0NbAqET2DrI_phyphenhyphenLIeOB4wdFeJQdEVprFfskWf2CSDKCtE2RY7m7Ip3IcSSMqcStYcZhmuQdH4gM/s1600/vradhgram_logo_1.png)

![[boodhi+kaki+kehete+hai_vradhgram.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaMiIGvGsM4Ffib4Uxba3yZMgxmDF3BsconmXFFcIwtPxL9GY3vN8TxOD3ZLVhVKUNWQamp2ezCUT2V_dfB1CYjOHkWzG5sEi3uOTtCupUNv7gwQMRHdekh0zltLQdaNCw5bKyhEjJvMY0/s1600/boodhi+kaki+kehete+hai_vradhgram.jpg)

![[NIRMAL+SINGH.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjFUf8ZX7JJmU7Es2AfrE1M9DwfAfOF2cF8yqh21vzUpxM9wHMoGTvBEl4Nl1odpHtdIo_nSNbQyOW9vTDw19KumVr-YeCCjTow7PFWDvOy0bnX1JEAP0aPpMCv-5nxv6RXTQtgkV2og1d_/s1600/NIRMAL+SINGH.jpg)
![[jail+diary.jpg]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZZbbSj57vkBz0Nm8fKyppCyrZjadXaOcRAQThdiWfXxO19vzz-HFrjMtnyCwCVpUi6pSsOYOA4KKADao3HptLdNR3pnqRD7xbbDVWvYD-gD-JnxcZddlvDouvMplacu6gyvR-_Q8c_TPy/s1600/jail+diary.jpg)

आपने अच्छी जानकारी दी ...
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति